अयोध्या: अगस्त से लेकर सितंबर तक में कई ग्रहों की चाल बदल रही है, जिसका असर व्यापक रूप से सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. इसी कड़ी में चार सितंबर को देवगुरु बृहस्पति भी वक्री होने जा रहे हैं. इनकी उल्टी चाल कई राशि के जातकों को प्रभावित करेगी.

हिंदू पंचांग के मुताबिक, 4 सितंबर 2023 को गुरु मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं यानी गुरु उल्टी चाल चलने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को देवगुरु कहा जाता है. गुरु ग्रह सौभाग्य देने वाला ग्रह माना जाता है. अगर गुरु की कृपा जातक को मिल जाती है तो ज्ञान, सुख, समृद्धि और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

इतना ही नहीं गुरु संपन्नता और सुख सौभाग्य के कारक भी माने जाते हैं. कहा जाता है जिसकी कुंडली में गुरु मजबूत होते हैं, उनके जीवन में खुशियां ही खुशियां रहती हैं. गुरु अपना राशि परिवर्तन एक साल में करते हैं, लेकिन अब 4 सितंबर को वह वक्री होने जा रहे हैं. गुरु के वक्री होने से कुछ राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित नीरज भारद्वाज बताते हैं कि 4 सितंबर को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में वक्री करने जा रहे हैं. देवगुरु बृहस्पति को ज्योतिष में शिक्षा, संतान का कारक भी माना जाता है. इतना ही नहीं, सौभाग्य के भी कारक यही हैं. 4 सितंबर को मेष राशि में गुरु के वक्री होने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिस पर गुरुदेव बृहस्पति का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा. इसमें कर्क, मेष और धनु राशि के जातक शामिल हैं.

मेष राशि: गुरु के वक्र काल में इस राशि के जातकों की धर्म में रुचि बढ़ेगी. साथ ही धन लाभ के अवसर प्रबल हैं. करियर में सफलता मिलेगी. बिगड़ा हुआ कार्य जल्द पूरा होगा, बचत करने में कामयाब रहेंगे, पर्सनालिटी बेहतर से बेहतर होगी, आय में भी वृद्धि होगी.

कर्क राशि: गुरु ग्रह के उल्टी चाल चलने की वजह से कर्क राशि के जातकों को अत्यंत लाभ मिलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. करियर में उन्नति हो सकती है. जीवन में आ रही तमाम समस्याएं खत्म होंगी. कारोबार में वृद्धि होगी. बड़ा लाभ हो सकता है. परिवार में सुखी जीवन व्यतीत होगा.

धनु राशि: गुरु ग्रह के वक्री होने से धनु राशि के जातकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. शिक्षा, जमीन-जायदाद संबंधित लाभ मिल सकते हैं. धनु राशि के जातक के व्यापार में वृद्धि हो सकती है.