बिजनौर| उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। नगीना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, पिता की मौत के सदमे में हार्ट अटैक से जवान बेटे की भी जान चली गई।

वहीं, घर से पिता-पुत्र की एक साथ दो अर्थियां उठीं तो परिवार में कोहराम मच गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस घटना से पूरे गांव में शौक की लहर है।

क्षेत्र के गांव रोशनपुर में सोमवार शाम को 60 वर्षीय ऋषिपाल सिंह की बीमारी के बाद मौत हो गई। वहीं, मंगलवार सुबह पिता की अर्थी का सामान लेने गए 30 वर्षीय राजू की सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई।

बताया गया कि वह नगीना में एक दुकान पर पहुंचा तो दुकान खुली नहीं थी। वह दुकान खुलने के इंतजार में वहीं पर बैठ गया। इसी बीच राजू को पिता की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उस वह गश खाकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजू की मौत का समाचार सुनते ही उसकी पत्नी भी बेहोश होकर गिर गई।

ऋषि पाल पहले टेलर का काम करते थे, लेकिन काफी समय से बीमार चल रहे थे। जबकि उनका बेटा राजू बाहर मजदूरी करता था। वह पिता के बीमार होने के चलते ही गांव आया हुआ था। मंगलवार की दोपहर दोनों शवों का हरिद्वार गंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।