हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य में 29 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, इससे मुताबिक गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन को हटा दिया गया है, उनकी जगह पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को तैनात किया गया।
जानें किसे कहां मिली तैनाती कौन हटाया गया-
1-ओमप्रकाश सिंह एडीजीपी एचएसएनसीबी पंचकूला, एससीआईबी और एडीजीपी साइबर, हरियाणा बनाया गया
2-अजय सिंगला, को एडीजीपी, स्टेट क्राइम ब्रांच, पंचकूला बनाया गया
3-अरशिंदर सिंह चावला को एडीजीपी हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो बनाया गया
4- कला रामचंद्रन को एडीजीपी, प्रशासन, हरियाणा बनाया गया
5- ममता सिंह को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजीपी, आरटीसी भोंडसी लगाया गया।
6- एम रवि किरण को एडीजीपी, कारागार, हरियाणा बनाया गया
7- किशन कुमार राव को एडीजीपी , रोहतक रेंज बनाया गया
8- अमिताभ सिंह ढिल्लों को आईजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो बनाया गया।
9- संजय कुमार को आईजीपी प्रशासन, हरियाणा बनाया गया।
10- विकास अरोड़ा को कमिश्नर ऑफ पुलिस, गुरुग्राम बनाया गया।
11- राजेंद्र कुमार को आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी बनाया गया।
12- सिबाश कबिराज आईजीपी अंबाला रेंज बनाया गया
13- राकेश आर्य को कमिश्नर आफ पुलिस फरीदाबाद, आईजीपी एससीआरबी पंचकूला की जिम्मेदारी सौंप गई
14- सिमरदीप सिंह डीआईजी एसटीएफ, हरियाणा, भोंडसी और डीआईजी कारागार हरियाणा बनाया गया।
15- मनीष चौधरी को आईजीपी, सीआईडी बनाया गया।
16- अरुण सिंह को डीआईजी,एचपीए, एमबीएन बनाया गया।
17- शिव चरण को डीआईजी, पीटीसी, सुनारिया बनाया गया
18- वीरेंद्र कुमार को डीसीपी, ट्रैफिक, गुड़गांव , डीसीपी, ईस्ट गुडगांव, इंचार्ज, माइनर इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
19- नीतीश अग्रवाल को एसपी महेंद्रगढ़ लगाया गया।
20- विक्रांत भूषण को एसपी सिरसा लगाया गया।