ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह का खास महत्व है। जिस जातक की कुंडली में मंगल शुभ होता है, वह जातक सेना में, सरकारी नौकरी में और जमीन से जुड़े कार्यों में खूब उन्नति करते हैं। दरअसल से सब शुभ ग्रह मंगल के प्रभाव से होता है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, मंगल ग्रह इस वक्त कन्या राशि में विराजमान है। अब आज सूर्य भी इस राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में यहां सूर्य-मंगल के युति योग से विपरीत और शत्रुहंता राजयोग का निर्माण हुआ है। ऐसे में जब मंगल अपनी चाल बदलेंगे तो उसका असर कुछ राशियों पर बेहद शुभ होगा। आइए जानते हैं कि ये दो बड़े राजयोग किन राशियों की किस्मत संवारने जा रहे हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए विपरीत राजयोग बेहद शुभ माना जा रहा है। इस राजयोग के शुभ प्रभाव से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस दौरान निवेश से लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी। जबकि शत्रुहंता राजयोग से इस दौरान मुकदमेबाजी में सफलता मिल सकती है। नौकरी में पदोन्नति के योग है। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आमदनी में इजाफा हो सकता है। बिजनेस में तरक्की की उम्मीद कर सकते हैं।

कर्क राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है। इस राजयोग के शुभ प्रभाव से नौकरी में जबरदस्त सफलता प्राप्त होगी। साथ ही बिजनेस में छप्परफाड़ धन की कमाई कर सकते हैं। इस दौरान ग्रह आपके अनुकूल रहेंगे। जिसके शुभ प्रभाव से भी आर्थिक जीवन सुदृढ़ रहेगा। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। जॉब में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में जबरदस्त सफलता प्राप्त होगी। शत्रुहंता योग से विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे।

विपरीत राजयोग से जातकों को धन-दौलत मिलने के योग है।साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। बिजनेस में आर्थिक लाभ के कुछ अवसर प्राप्त होंगे। बिजनेस और रोजगार में जमकर आर्थिक लाभ होगा। नौकरीवालों के लिए समय शुभ रहेगा, नए अवसर मिल सकते है।। व्यापारियों को आर्थिक लाभ होगा। शत्रुहंता योग से हर चुनौती से छुटकारा पाने का साहस मिलेगा। नौकरीपेशा के लिए समय अच्छा रहेगा। पदोन्नति और तरक्की के प्रबल योग है। आय में वृद्धि के योग बनेंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा, शत्रुओं को परास्त करने में कामयाब होंगे।