बिजनौर| उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार दोपहर मुख्य डाकघर में हंगामा हो गया। यहां एक सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है। वहीं हंगामा होता देख डाकघर के कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल कर दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस गार्ड व पुलिसकर्मी को थाने लेकर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के गांव कंभोर का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के संग आधार कार्ड बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचा था। कंभोर का रहने वाला है यह युवक सिपाही है और फिलहाल पीलीभीत में तैनात है जो की छुट्टी पर अपने घर आया था।
वह आधार कार्ड बनवाने के लिए पत्नी और बच्चे के संग डाकखाने पहुंचा तो वहां सिक्योरिटी गार्ड से उसकी कहासुनी हो गई। डाकघर के अंदर ही उपभोक्ताओं से भरे परिसर में सिक्योरिटी गार्ड ने गोली भी चला दी। इसके बाद अफरातफरी मच गई।
हालांकि इसी बीच डाकखाने के कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस के गेट अंदर से बंद कर लिए और आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसकर्मी को अपने साथ थाने ले गई है। दोनों ही पक्षों से पूछताछ की जा रही है।