बिजनौर। बढ़ापुर पुलिस ने शनिवार को हिस्ट्रीशीटर अजीम उर्फ बहरा पुत्र शफीक अहमद निवासी गंजपुरा को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया था। नगीना कोर्ट में पेश करने के बाद सिपाही मोहम्मद ईशाक और पीआरडी जवान प्रीतम सिंह उसे जेल में दाखिल करने के लिए बिजनौर लेकर आए थे। बिजनौर में रोडवेज बस स्टैंड के पास हथकड़ी से हाथ निकालकर अजीम फरार हो गया था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन हुआ। हालांकि रात में ही उसे दबोच लिया गया। अभिरक्षा से फरार होने के मामले में अजीम उर्फ बहरा के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। उधर, मुख्य आरक्षी मोहम्मद ईशाक और पीआरडी प्रीतम सिंह के खिलाफ भी बढ़ापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। इस मामले में मुख्य आरक्षी मोहम्मद ईशाक को एसपी ने निलंबित कर दिया है जबकि पीआरडी जवान के खिलाफ भी रिपोर्ट भेजी गई है।
हिस्ट्रीशीटर पर गोकशी और गैंगस्टर एक्ट समेत नौ केस दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह, एसआई विनोद कुमार आदि शामिल रहे। सीओ नगीना देशदीपक के अनुसार अभिरक्षा से फरार होने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।