बिजनौर। प्रेमिका के शादी से मना करने पर धामपुर के गांव नंगला निवासी 30 वर्षीय शिवकुमार चौहान ने घर के पास खड़े बिजली के खंभे से लटक कर जान दे दी। उधर, परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव नंगला में राजपाल सिंह चौहान के 30 वर्षीय पुत्र शिव कुमार का शव रविवार को घर के पास बिजली के खंभे में लटका मिला। भाई अनिल ने उसकी हत्या कर शव को बिजली के खंभे से लटका देने का आरोप लगाया। बताया कि शिवकुमार अविवाहित था। वह गांव में ही बिहार से आई एक महिला के साथ शादी करना चाहता था। चार दिन पहले महिला ने शादी करने की सहमति जता दी थी, लेकिन बाद में मना कर दिया।
बताया कि शिव कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक शिवकुमार ने इस मामले को लेकर दो दिन पहले भी चाकू से अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की थी। मगर, किसी तरह उसे बचा लिया गया था।
महिला के शादी करने से मना करने की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। फिर भी घटना की जांच की जा रही है। – सर्वम कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी