सावन माह में इस बार भक्तों को भगवान शिव की आराधना करने का ज्यादा मौका मिलेगा। क्योंकि सावन में इस बार पांच सोमवार होंगे। पहला सोमवार 22 जुलाई को होगा। सावन माह 29 दिन का होगा। सावन माह की जैसे-जैसे तिथि नजदीक आती जा रही है तो शिवालयाें में भी तैयारियां शुरू होने लगी हैं। वहीं, सावन माह में आने वाली शिवरात्रि को लेकर भी भक्त तैयारियों में जुट गए हैं।

फिरोजाबाद के रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पंडित अनूप शास्त्री ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है और इसी दिन से सावन मास का आरंभ हो रहा है। साथ ही इस बार सावन मास में यह शुभ संयोग बन रहा है कि सावन की शुरुआत सोमवार से और समापन भी सोमवार को हो रहा है। सावन मास का आरंभ 22 जुलाई दिन सोमवार से और समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को होगा। इस बार सावन में पांच सावन सोमवार का व्रत किया जाएगा, जो बेहद शुभ माने जाते हैं।

इस बार सावन के पहले सोमवार पर एक या दो नहीं बल्कि पांच अद्भुत योग में भगवान शिव की पूजा की जाएगी। पंडित अनूप शास्त्री के अनुसार शिव पुराण के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत करने से भाग्योदय होता है और भक्तों पर शिव कृपा बनी रहती है। साथ ही जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए सावन सोमवार का व्रत किया जाता है। सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से ग्रह-नक्षत्रों का शुभ फल प्राप्त होता और सभी दोष दूर होते हैं। क्योंकि भगवान शिव सभी ग्रह-नक्षत्र और सृष्टि के स्वामी हैं।

शहर के गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, मोहल्ला दुली स्थित सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गोपाल आश्रम में चिंताहरण महादेव मंदिर, सांती स्थित प्राचीन सांतेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पैमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, जलेसर रोड काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।