बिजनौर। शहर कोतवाली में गांव झलरा के पास देर रात सांड़ और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार सवार वाक्कास (17) पुत्र मोहम्मद नाजिम निवासी मोहल्ला मिर्दगान की मौत हो गई। जबकि अन्य चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बिजनौर शहर निवासी पांच युवक कार में सवार होकर किरतपुर जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे-34 पर स्थित गांव झालरा के पास पहुंचे तो अचानक कार के सामने सांड़ आ गया। सांड़ की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार वाक्कास (17) पुत्र मोहम्मद नाजिम निवासी मोहल्ला मिर्दगान, बिजनौर की मौत हो गई। साथ ही हादसे में सांड़ की भी मौत हो गई है। मृतक किशोर यूनिवर्सल एकेडमी में कक्षा 12 का छात्र था। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल जुनैद (18) पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी लड़ापुरा, उवैस (17) पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला मिर्दगान, अल्फेज (19) निवासी मिर्दगान, मोहम्मद जुबैर(18) पुत्र जाकिर निवासी लड़ापुरा को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।