बिजनाैर। जनपद के हल्दाैर में साईकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे आठवीं के छात्र को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़ने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। करीब दो घंटे तक हल्दौर-दारानगर गंज मार्ग जाम के हवाले रहा।

गांव चंदनपुरा के रहने वाले शितम का बेटा चाहत विदुरकुटी स्थित श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ता है। शनिवार की सुबह स्कूल जाने के लिए छात्र चाहत साईकिल से निकला। हल्दौर-गंज मार्ग पर गांव के पास ही छात्र की साईकिल में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। डीसीएम में सरिया भरा हुआ था। छात्र की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर परिजनों के अलावा गांव वालों भीड़ भी जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और शव को नहीं उठने दिया। घटनास्थल पर सीओ चांदपुर राजेश सोलंकी, शहर कोतवाल उदयप्रताप, थाना प्रभारी हल्दौर रामप्रताप, मंडावली थाना प्रभारी और भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया।

जाम लगा रहे लोगों को समझाने प्रयास किया गया। बाद में किसी तरह से पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।