नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए हैं। भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने 74 और रिंकू ने 53 रन की पारी खेली। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका अर्शदीप ने दिया। इमान 12 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नजमुल शांतो 11 रन ही बना सके। लिटन दास 11 गेंद में 14 रन बना सके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने तीन ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। संजू सैमसन 10 और अभिषेक 15 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव आठ रन ही बना सके। इसके बाद रिंकू और नीतीश के बीच चौथे विकेट के लिए 108 कन की साझेदारी हुई। नीतीश 34 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 53 रन बनाए। रियान पराग 6 गेंद में 15, हार्दिक 19 गेंद में 32 और वरुण बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अर्शदीप ने 6 रन का योगदान दिया। ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।