नई दिल्ली: भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर श्रीलंका पहुंची न्यूजीलैंड टीम की हालत पहले वनडे मैच में खराब रही. मेजबान श्रीलंका ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 49.2 ओवर में 324 रन ठोक दिए. टेस्ट सीरीज में भारत को 6 पारियों में 6 बार ऑलआउट करने वाले न्यूजीलैंड के बॉलर श्रीलंका के सिर्फ 5 बैटर्स का विकेट ले सके. श्रीलंका की पारी में 49.2 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को दांबुला में वनडे मैच खेला गया. मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसने ओपनर पाथुम निसांका (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद ऐसी पार्टनरशिप हुई कि न्यूजीलैंड की हालत खराब हो गई. श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने 143 रन की पारी खेली तो अविष्का फर्नांडो ने 100 रन बनाए. इन दोनों बैटर्स ने दूसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की.
यह वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. इससे पहले 201 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम था. इन दोनों ने 2006 में नेपियर में 201 रन की साझेदारी की थी.
कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो के बाद कप्तान चरित असलंका ने भी आखिरी ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 28 गेंद में 40 रन बनाए. कुसल, अविष्का और चरित की बदौलत श्रीलंका ने खेल रोके जाने तक 49.2 ओवर में 5 विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया था. न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. माइकल ब्रैसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.