नई दिल्ली: पूर्व कप्तान बाबर आजम के अलावा फखर जमां, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिएवनडे टीम में वापसी करने की उम्मीद है. पाकिस्तान के चयनकर्ताओं के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही टीमों की घोषणा करने की उम्मीद है जहां नेशनल टीम को तीन वनडे, तीन टी20I और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘फखर को फिटनेस टेस्ट में असफल होने और घुटने की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया था. उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया है और दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.’’
सूत्र ने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सुझाव दिया है कि केवल टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए ट्रेनिंग कैंप के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजा जाए.” मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में व्यस्त है.
उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान बाबर के साथ-साथ शाहीन और नसीम को भी वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा। इन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था. सूत्र ने कहा कि फखर को टी20 मुकाबालों के लिए भी बुलाया जा सकता है लेकिन बाबर, शाहीन और नसीम को केवल तीन वनडे और दो टेस्ट में खिलाया जा सकता है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी.