बिजनौर।  सात बहनों के इकलौते भाई गर्व आर्य (17) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसका पता चलने पर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत के बाद स्थानीय लोगों में भी शोक व्याप्त हो गया।

शेरकोट के मोहल्ला समना सराय निवासी रमेश चन्द्र आर्य का पुत्र गर्व आर्य (17) रविवार की शाम एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए थाना क्षेत्र के ही गांव शहजादपुर गया था। देर रात्रि जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था, तो गांव वाजिदपुर में धर्मकांटे के निकट स्थित एक खंभे से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गर्व की मौके पर ही मौत हो गई। रात्रि में लगभग दो बजे किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर से पहचान कराते हुए गर्व के परिजनों को सूचना दी।

प्रथम बार तो परिजनों ने पुलिस की सूचना को आजकल चल रहा फर्जी फोन स्कैम समझा, लेकिन वीडियो कॉलिंग पर मृतक का चेहरा देखकर उनके होश उड़ गए। मृतक गर्व नगर के दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था।