नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा हमेशा ही ड्रेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन वो कभी पार्टी में स्पॉट की जाती हैं तो कभी दोस्तों संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए. हाल ही में नीसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी काले रंग की ड्रेस में ऐसी फोटो शेयर कर दी कि फैंस तस्वीर देख अपने होश खो रहे हैं.
काजोल और अजय देवगन की बेटी ने नए साल के दूसरे दिन काले रंग के ब्लैक वनपीस में सेल्फी लेती दिखाई दी. तस्वीर में नीसा की ड्रेस का डीप नेक लोगों का ध्यान खींच रहा. इसके साथ ही ड्रेस में आगे की ओर जो कट लगा है उस पर भी फैंस की निगाहें अटक रही हैं.
सामने आई तस्वीर में नीसा का एटीट्यूड काफी कातिलाना लग रहा है. इसमें नीसा गले में पतला सा नेकलेस पहने हुई हैं. इसके साथ ही हरे रंग का बैग कैरी किया है जो कि उनकी ड्रेस के साथ सूट कर रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए नीसा ने अपने बालों को हॉफ ओपन किया हुआ है.
नीसा इस तस्वीर में मिरर सेल्फी लेती नजर आईं. नीसा की इस फोटो को उनके फैन पेज ने शेयर किया है. शेयर करते हुए फैन पेज ने लिखा- ऐसी ब्यूटी. इस वक्त ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
नीसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर देती हैं. जिस पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं. आपको बता दें, एक बेटी के अलावा अजय और काजोल का एक बेटा भी है, जिसका नाम युग है. युग अक्सर अपने पिता अजय के साथ मस्ती करते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हो जाता है.