बुलन्दशहर शराब के नशे में धुत पिता की पिटाई से घायल बेटी ने अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। स्याना के मोहल्ला कसाईवाड़ा निवासी इकबाल ने चार मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी भांजी शाहीन अपनी दो साल की बेटी सोफिया के साथ शादी में आई थी।

शाहीन का पति कल्लू भी शादी में आया था। आरोप है कि कल्लू ने शराब के नशे में धुत होकर दो वर्ष की बेटी की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। जिसके चलते सोफिया गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में उसे क्षेत्र के अस्पताल से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। दो दिन से बच्ची का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। संवाद

बच्ची की मौत के बार परिवार के लोगों का गुस्सा फूट रहा है। स्याना में आरोपी के रिश्तेदार और नजदीकियों ने कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि मासूम की पिटकर हत्या करने वाले पिता को जरा भी दर्द नहीं हुआ। ऐसे व्यक्ति को भी समाज में रहने और जीने का अधिकार नहीं है। कानून को उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

परिवार के लोगों का कहना है कल्लू अपनी पत्नी से हापुड़ घर चलने के लिए बोल रहा था। शाहीन ने अगले दिन चलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। काफी देर तक झगड़ा चलता रहा। शराब के नशे में कल्लू ने बेटी पर हमला कर दिया।