नई दिल्ली. सूर्य का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर बड़ा असर डालता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत महत्‍व दिया गया है. 15 मई को सूर्य मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश का वृषभ संक्रांति कहा जाता है. इसके बाद सूर्य अगले 30 दिनों तक वृषभ राशि में रहेंगे. जानते हैं यह सूर्य गोचर किन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.

सूर्य गोचर चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य
वृषभ. सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं इसलिए इसका असर इस राशि वालों पर बहुत ज्‍यादा होगा. इस राशि के लोगों को यह सूर्य गोचर खूब लाभ कराएगा. नौकरी करने वाले जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. उन्‍हें पद-प्रतिष्‍ठा मिलेगी. धन लाभ होगा. वहीं व्‍यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा. कुल मिलाकर इस राशि वालों का अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा.

कर्क. सूर्य का राशि परिवर्तन कर्क राशि वाले जातकों के लिए शुभ साबित होगा. उन्‍हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आर्थिक उन्‍नति मिल सकती है. व्‍यापार में खासा लाभ होगा. नए काम शुरू करने के लिए यह समय अच्‍छा है. यश बढ़ेगा.

सिंह. सूर्य का वृषभ में प्रवेश सिंह राशि वालों को लाभ पहुंचाएगा. उन्‍हें करियर में बड़ी तरक्‍की मिलेगी. आय बढ़ेगी. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. पिता से कोई बड़ी मदद मिल सकती है. जो लोग व्‍यापार करते हैं, उन्‍हें लाभ होगा.

कन्या. कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर शुभ फल देगा. उनके जीवन में अच्‍छे दिन आएंगे. कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की मिलेगी. कह सकते हैं कि कामकाज और पैसे के मामले में स्थितियां पहले से काफी बेहतर होंगी. अब उन्‍हें भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा. रुके हुए सारे काम एक-एक करके बनने लगेंगे.