नई दिल्ली. चाणक्‍य नीति कहती है कि कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जिन्‍हें करने से जीवन तबाह हो जाता है और फिर से पहले जैसा नहीं हो पाता है. जबकि सही समय पर लिए गए सही निर्णय व्‍यक्ति को फर्श से अर्श तक पहुंचा देते हैं. आज हम चाणक्‍य नीति में बताई गई कुछ ऐसी ही महत्‍वपूर्ण नीतियों के बारे में जानते हैं, जिनका पालन करने से व्‍यक्ति ढेरों मुसीबतों से बच जाता है और जीवन में सफलता भी पाता है.

जीवन में उतार लें चाणक्‍य नीति की ये बातें
आचार्य चाणक्‍य अपने नीति शास्‍त्र में कहते हैं कि हर चीज, व्‍यक्ति और परिस्थिति में कुछ न कुछ अच्‍छाई और बुराई जरूर होती है. लेकिन हमेशा अच्‍छाई को ग्रहण करें और बुराई से दूर रहें. ऐसा करना जीवन में खूब सफलता देगा. यानी कि अपनी सोच हमेशा सकारात्‍मक रखें.

गुणी लोगों और खासतौर पर महिलाओं का जरूर सम्‍मान करें. यहां तक कि यदि कोई सुशील, चरित्रवान कन्‍या दुष्‍ट परिवार से संबंध रखे तो भी उसे अपने घर की बहू बनाने से परहेज न करें. ऐसी गुणी कन्‍या आपके घर और जीवन को स्‍वर्ग बना देगी. ऐसे लड़की को अपने घर की बहू बनाते समय उसके कुल की बजाय उसके गुणों को महत्‍व दें.

चाणक्‍य नीति कहती है कि यदि कोई मूल्‍यवान चीज गंदगी में गिर जाए तो भी वह अपना मूल्‍य नहीं खोती है. लिहाजा सोना यदि गंदगी में भी गिरा हुआ दिखे तो उसे उठाने में हिचके नहीं.

यदि धोखेबाज लोगों और सांप में से किसी एक चुनना पड़ जाए तो सांप को चुनें क्‍योंकि वह तभी आप पर वार करेगा, जब आप उसे परेशान करेंगे. लेकिन धोखेबाज व्‍यक्ति के साथ आप कितनी भी भलाई क्‍यों न करें, वह आपको नुकसान पहुंचाकर ही दम लेगा.