नई दिल्ली. पूजा-पाठ में अक्षत, चंदन, कुमकुम, फल-फूल, धूपबत्‍ती, अगरबत्‍ती, भोग आदि कई चीजों का उपयोग होता है. इन सभी चीजों का अपना महत्‍व है और अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा में सामग्री भी बदल जाती है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका आमतौर पर ज्‍यादातर पूजा-पाठ, मांगलिक कामों में उपयोग होता है. इनमें से एक है धूपबत्‍ती और अगरबत्‍ती. यदि आप भी अगरबत्‍ती जलाते हैं, तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें. अगरबत्‍ती जलाने से पितृ दोष लगता है और इससे कई नुकसान होते हैं.

अगरबत्‍ती जलाना अशुभ
बांस को वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत शुभ माना गया है. घर-दफ्तर में इस पौधे का होना सकारात्‍मकता और उन्‍नति लाता है. कई तरह के वास्‍तु दोष दूर करने के लिए बांस का पौधा रखने की सलाह दी जाती है. ऐसी शुभ चीज को जलाना ठीक नहीं है. भारतीय परंपरा में भी बांस जलाने की मनाही की गई है. इसके पीछे कई कारण हैं. चूंकि अगरबत्‍ती बनाने में बांस की लकड़ी का उपयोग होता है, इसलिए अगरबत्‍ती जलाना भी अनुचित है.