आगरा. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित एक भवन छज्जा सुबह अचानक गिर गया। छज्जे के नीचे कुछ बच्चे खेल रहे थे। जिसमें से एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं चार बालक सहित घायल हो गए। सूचना मिलते ही क्षेत्र में भगदड़ मच गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु भेज दिया। वहीं मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एत्माद्दौला की प्रकाश नगर, नींबू की ठार निवासी नीरज पुत्र होम सिंह का भवन बना हुआ है। मंगलवार कि सुबह भवन के नीचे राजू पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप व उसके कुछ साथी नीरज पुत्र होम सिंह, अपर व करण पुत्र दामोदर, शिवम पुत्र सियाराम भवन के छज्जे के नीचे खेल रहे थे। अचानक सुबह भवन का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से उसके नीचे खेल रहे सभी किशोर छज्जे की चपेट में आ गए। इस हादसे में राजू पुत्र रामस्वरूप उम्र करीब 14 वर्ष की मृत्यु हो गई। वहीं बाकी बच्चे घायल हो गए। छज्जा गिरने के बाद बस्ती में हाहाकार मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा मलबे को हटाकर घायलों को निकाला गया। साथ ही घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। वहीं मृतक राजू का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मौके पर पहुंचे विधायक
प्रकाश नगर में छज्जा गिरने की घटना के बाद जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं उन्होंने मौके का मुआयना किया, साथ ही घायलों के परिजनों व मृतक राजू के घरवालों से भी मिले।परिववार को मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।