बुलंदशहर. भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में फिर से बड़े आंदोलन की जरूरत है। बिना आंदोलन के सरकार सुनने वाली नहीं है। किसानों को एमएसपी का भाव नहीं मिल पा रहा है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। विधानसभा चुनाव के वक्त सरकार ने वादा किया था कि नलकूप को फ्री बिजली दी जाएगी लेकिन सरकार नलकूपों पर ही मीटर लगा रही है।
औरंगाबाद स्थित पूर्व विधायक चौधरी गजेंद्र सिंह और पूर्व नपा अध्यक्ष प्रत्याशी जाहिद सैफी के प्रतिष्ठान पर स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें राकेश टिकैत ने तल्ख लहजे में अपनी बात रखी। राकेश टिकैत ने कस्बा के आंबेडकर पार्क पर माल्यार्पण किया इससे पूर्व उनका पगड़ी पहनाकर व शाल भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान, आरिफ सैफी, शाहिद सैफी, नरेंद्र सिंह दलाल, समीम सैफी मौजूद रहे। अजीजाबाद तिराहे पर मुकेश लोधी, सोनू माहुर, नरेंद्र सिंह प्रजापति, लखावटी जाड़ौल समेत कई जगह जोर दार स्वागत किया।