नई दिल्ली. सनातन धर्म में हर जीव पर करुणा करने पर जोर दिया गया है. ग्रंथों में घर के अंदर और बाहर पेड़-पौधे लगाने की बात कही गई है. लेकिन क्या घर के अंदर गमले में हल्दी का पौधा लगाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र और धर्म ग्रंथ इस बारे में क्या कहते हैं. आइए आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

ज्योतिष के मुताबिक हल्दी के पौधे कौ स्वास्थ्य और धार्मिक रूप से बहुत शुभ माना जाता है. आप गमला लेकर घर में हल्दी का पौधा लगा सकते हैं. ऐसा करने से न केवल आपकी सेहत सुधरती है बल्कि आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. घर में हल्दी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिसका असर आपके पूरे परिवार पर पड़ता है.

घर में लगे हल्दी के पौधे को नियमित रूप से पानी देने और खाद डालने की व्यवस्था जरूर करें. इस बात का खास ध्यान रखें कि यह पौधा साफ-सफाई मांगता है, इसलिए इसके आसपास गंदगी इकट्ठी न होने दें. माना जाता है कि मां लक्ष्मी को हल्दी का पौधा प्रिय होता है और जिस घर में इस पौधे को साफ-सफाई से पाला जाता है, वहां पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी के पौधे की एक बड़ी खासियत यह होती है कि जिस घर में इसे लगाया जाता है, वहां परिवार के लोगों में आपसी स्नेह बढ़ जाता है और नकारात्मक शक्तियां घर छोड़कर भाग जाती हैं. गुरुवार को भगवान विष्णु हल्दी का तिलक लगाया जाए वे अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं.