नई दिल्ली। प्यार जीवन के लिए बहुत जरूरी है. जिन लोगों को अपने लव पार्टनर का साथ मिल जाए वे बेहद लकी होते हैं. हालांकि लव पार्टनर का साथ या सच्चा प्यार मिलना सभी की किस्मत में नहीं होता है. वहीं कुछ लोगों की लव लाइफ में तो स्थायित्व ही नहीं होता है. वे बार-बार लव पार्टनर बदलते हैं. उनके लिए ब्रेकअप करना और नया पार्टनर ढूंढना मुश्किल काम नहीं होता है. वे आसानी से अपने पार्टनर बदल लेते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 3 राशि वाले लोगों की जिंदगी में रिलेशनशिप स्टेटस बदलता रहता है. ये लोग एक पार्टनर के साथ नहीं रह पाते हैं. विभिन्न कारणों के चलते इनका बार-बार ब्रेकअप होता है. हालांकि ये लोग जल्दी ही नया पार्टनर भी ढूंढ लेते हैं.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों की नाक पर गुस्सा रहता है. कई बार ये ध्यान ही नहीं देते हैं कि वे क्या कह रहे हैं. उनकी यह कमी ही उनके रिश्ते में बाधा बनती है और इनका जल्द ही पार्टनर से ब्रेकअप हो जाता है. हालांकि ये काफी समझदार भी होते हैं और रिश्ता बिगड़ते देख खुद ही पार्टनर से किनारा कर लेते हैं.
तुला राशि: तुला राशि के जातक वैसे तो ज्यादातर मामलों में संतुलित होते हैं. लेकिन साथ ही वे खासे इमोशनल भी होते हैं. उनका हद से ज्यादा इमोशनल होना, छोटी-छोटी बातों को दिल से लगाना पार्टनर से दूर कर देता है. इन कारणों से इनका जल्द ही ब्रेकअप हो जाता है. आमतौर पर ये अपने पार्टनर से झगड़ा करने और रिश्ते के कड़वाहट से भरने से पहले ही उससे दूर हो जाते हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक वैसे तो थोड़े स्वार्थी होते हैं लेकिन रिलेशनशिप के मामले में अपना स्वभाव बदल लेते हैं. वे रिश्ते को निभाने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन जब पार्टनर हाथ से निकलता लगे तो वे उसे छोड़ने में जरा भी देर नहीं करते हैं. ये लोग भी रिश्ते को कड़वाहट से भरना पसंद नहीं करते हैं और जल्द ही दूसरा पार्टनर भी ढूंढ लेते हैं.