नई दिल्ली. कुछ लोग बहुत ही रफ एंड टफ होते हैं वहीं कुछ स्वभाव से बेहद इमोशनल. ये इतने सेंसिटिव होते हैं कि बहुत छोटी सी बात का बुरा मान बैठते हैं. संवेदनशील लोग थोड़ी सी असुविधा पर भावुक हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी ही 3 राशियों का जिक्र किया है जो बहुत संवेदनशील होते हैं. कई बार भावुकता का हद से ज्यादा बढ़ना इन जातक को नुकसान पहुंचाता है. आइए जानते हैं कौन सी राशियों के लोग होते हैं बेहद इमोशनल.
कन्या राशि के जातक इतने भावुक होते हैं कि दूसरों को दर्द में देख खुद के आंसू रोक नहीं पाते. ये छोटी सी बातों को दिल से लगा लेते हैं और फिर उससे बहुत जल्दी उबर नहीं पाते. कई बार इनकी भावुकता इतनी बढ़ जाती है कि स्वार्थी लोग इसका फायदा उठाते हैं.
कर्क राशि के लोग बाहर से कितने ही रफ एंड टफ क्यों न दिखे लेकिन अंदर से इमोशनली कमजोर होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूसरों का दुख को ये अपना दुख मान उसकी पूरी मदद करते हैं लेकिन अगर इन्हें जब कोई ठेस पहुंचाता है तो ये टूट जाते हैं. लोगों से अटैच होते है इसलिए जब इनकी पीठ पीछे कोई बुराई करें तो सहन नहीं कर पाते और उससे पूरी तरह रिश्ता खत्म कर लेते हैं.
मेष राशि वाले अपने रिलेशन को पूरे दिल से निभाते हैं लेकिन झूठे, धोखेबाज लोग इन्हें पसंद नहीं. अगर कोई अपना इनसे छल करता है तो ये बुरी तरह आहत होते हैं. ऐसे में तनाव की वजह से इनका मानसिक स्थित पर गहरा असर पड़ता है.