अलीगढ़ महानगर के कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके में एक ताला फैक्टरी की आड़ में तमंचा फैक्टरी चल रही थी। यह फैक्टरी फर्रुखाबाद के कायमगंज का पेशेवर गैंग चला रहा था, जिसे बरेली एसटीएफ के इनपुट पर बृहस्पतिवार देर रात एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। मौके से छह लोग पकड़े गए और भारी मात्रा में तैयार व अधबना माल बरामद हुआ है। देर रात टीमें सभी से पूछताछ में जुटी थीं।
फर्रुखाबाद के कायमगंज का पेशेवर तमंचा फैक्टरी संचालक सफरोज पिछले करीब एक पखवाड़े से भुजपुरा के अंजुम हुसैन की ताला फैक्टरी के ऊपरी मंजिल पर तमंचा फैक्टरी चला रहा था। सफरोज ने अंजुम को अपना धंधा बताकर और अंजुम को इसमें साझीदार बनाकर किराये पर फैक्टरी संचालन के लिए स्थान लिया था। यह इनपुट बरेली एसटीएफ को सफरोज की तलाश के दौरान मिला। इस इनपुट पर देर रात एसटीफ बरेली यहां पहुंची और कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारकर मौके से अंजुम हुसैन व सफरोज सहित छह लोगों को दबोचा है। मौके से एक रिवाल्वर, 19 तैयार तमंचों के अलावा भारी मात्रा में अधबने तमंचे, बनाने के उपकरण, औजार आदि बरामद किए हैं। पूरा माल व सभी छह लोगों को दबोचकर पुलिस थाने ले आई। जहां देर रात तक पूछताछ जारी थी।
पिछले दिनों कायमगंज में छापा मारी के बाद से वहां सफरोज का धंधा बंद हो गया था। तभी से उसने ताला फैक्टरी की आड़ में नया ठिकाना अपने परिचित अंजुम हुसैन की मदद से तैयार किया था। तमंचे बनाकर वह अलीगढ़ के अलावा अपने इलाके एटा, कासगंज, कायमगंज आदि में तमंचों की सप्लाई दे रहा था।
बताया धंधा 15 दिन पुराना, अंदेशा अधिक पुराना होने का
अब तक की जांच व पूछताछ में अंजुम व सफरोज ने स्वीकारा है कि उन्होंने 15 दिन पहले ही अलीगढ़ में धंधा शुरू किया है। मगर मौके पर देखने से लग रहा था कि यहां धंधा करीब एक महीने से अधिक समय से चल रहा है। मगर कोतवाली व भुजपुरा पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
पकड़े गए लोगों में दो अलीगढ़, चार कायमगंज के
पुलिस ने जिन छह लोगों को पकड़ा है, उनमें दो अलीगढ़ के व चार कायमगंज के हैं। इनमें से अधिकतर कारीगर और अलीगढ़ के दोनों मददगार बताए जा रहे हैं।
एसटीएफ के इनपुट पर एसटीएफ टीम के संग कोतवाली पुलिस ने भुजपुरा में एक ताला फैक्टरी की आड़ में चल रही तमंचा फैक्टरी पकड़ी है। छह लोग पकड़े हैं। अभी पूछताछ व जांच चल रही है। उसके बाद आगे जानकारी दी जाएगी।-श्वेताभ पांडेय, सीओ तृृतीय