नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में महज 46 रन पर आउट होने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की थी. पहले मैच में अनफिट होने की वजह से शुभमन गिल नहीं खेले थे. दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी से प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव होना पक्का है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा.

पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर सिमट गई थी. सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच पाए थे. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 13 रन जबकि ऋषभ पंत ने 20 रन की पारी खेली थी.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी यह तय माना जा रहा है. बेंगलुरु टेस्ट में नियमित तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई थी. वो मैच खेलने के लिए फिट नहीं थे.

पहले टेस्ट मैच का नतीजा जो भी होता न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की वापसी पक्की ही थी. बेंगलुरु टेस्ट मैच खत्म होने के बाद उनको नेट में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. इसका मतलब है कि गिल अगला मैच खेलने के लिए फिट हो चुके हैं.

भारत को न्यूजीलैंड के साथ दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेलना है. प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की वापसी तय है. मैच के बाद कमेंट्री पैनल में शामिल पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व विकेटकीपर सबा करीम भी शुभमन गिल की वापसी की बात कह चुके हैं. उनके आने के बाद किसे बाहर किया जाए यह कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए सिर दर्द बढ़ाने वाला होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल की जगह पर सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस बैटर ने दूसरी पारी में 150 रन की पारी खेल कप्तान की मुश्किलें बढ़ा दी है.

पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है. ऐसे में मुमकिन है कप्तान और कोच केएल राहुल को बाहर बिठाकर गिल को फिट करेंगे. दोनों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस वक्त शुभमन का फॉर्म केएल से बेहतर है.