अलीगढ़ उप्र ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल की ओर से बृहस्पतिवार को प्रांतीय कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सिक्ससंस ने की। संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय ने किया। बैठक में सौरभ अग्रवाल सिक्ससंस ने कहा कि यूक्रेन रूस विवाद के बीच पीएम मोदी ने काफी अच्छी भूमिका अदा की है।

सरकार ने विदेश में फंसे छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान की। छात्रों की भारत वापसी के लिए इंतजाम किए, जो सराहनीय है। पदाधिकारियों ने सरकार से बचे हुए छात्रों को वापस लाने की अपील की। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। सौरभ अग्रवाल सिक्स संस ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक में होली मिलन समारोह मनाने पर भी चर्चा हुई।

रूस यूक्रेन विवाद में मारे गये भारतीय छात्रों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर गणेश वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, दिलीप बंसल, प्रदीप वार्ष्णेय, प्रदीप चौधरी, महेंद्र जादौन, गोविंद अग्रवाल, अमित किताब, सुरेश बंसल, ललित उपाध्याय आदि मौजूद रहे। संवाद