बिजनौर| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली रैली को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 जून को श्रावस्ती में होने वाली रैली को संबोधित करेंगे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट जाट बहुल है। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा और बसपा के गठबंधन के चलते यहां से बसपा के मलूक नागर चुनाव जीते थे। वहीं श्रावस्ती से भी बसपा के शिरोमणि राम वर्मा चुनाव जीते थे। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में मिशन 80 के तहत सपा, बसपा और कांग्रेस के कब्जे वाली 14 सीटों के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। इसी रणनीति के तहत ही पार्टी ने अमित शाह की पहली चुनावी रैली बिजनौर और जेपी नड्डा की रैली श्रावस्ती में प्रस्तावित की है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि जेपी नड्डा 27 जून को श्रावस्ती और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को बिजनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्रों में हो रही जनसभाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे।
राय ने बताया कि महासम्पर्क अभियान के तहत अभी तक गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मिश्रिख, गोंडा में जनसभाएं हुई हैं। लखनऊ बहराइच, एटा, खीरी और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्रों की जनसभा रविवार को सम्पन्न हुई। सोमवार को सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, प्रतापगढ, हाथरस और देवरिया में जनसभाएं होगी।