नहटौर (बिजनौर)। अमरोहा के रहने वाले अधिवक्ता की स्कूटी में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई्र। यह हादसा बिजनौर में नहटौर-नूरपुर मार्ग पर गांव खंडसाल के पास हुआ।
सोमवार शाम नहटौर-नूरपुर मार्ग पर खंडसाल बिजली घर के निकट स्कूटी सवार एक व्यक्ति को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्कूटी सवार को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
स्थानीय स्तर पर शनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। फोटो देखकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद रहीम मोहल्ला कुरैशीयान निवासी अमरोहा के रूप में की। परिजनों के अनुसार मृतक ताहिर पेशे से वकील था और अपने किसी क्लाइंट से मिलने की बात कहकर घर से आया था। पुलिस का कहना है कि परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।