ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बीती देर रात हुए हादसे में एक निर्माणाधीन फोरलेन ब्रिज गिरने के कारण उसपर काम कर रहे 15 मजदूर मलबे में दब गए। घटना से वहां कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस तथा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
बदरीनाथ राजमार्ग पर गूलर के समीप एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। पुल के गिरने से पुल पर काम कर रहे मजदूर सतपाल(26), पुत्र घनश्याम, अमरोहा यूपी की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने एनएच के चीफ इंजीनियर को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच के लिए टीम को भी रवाना कर दिया गया है। 14 मजदूर घायल हो गए। घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय और एम्स में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। रविवार शाम करीब छह बजे थाना मुनिकीरेती पुलिस को सूचना मिली कि बदरीनाथ राजमार्ग पर ऑलवेदर कार्य के दौरान गूलर के समीप एक निर्माणधीन पुल टूट गया है। मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला। चार मजदूर मन्नान 20 पुत्र बुरहान, कादिर 24 पुत्र जमशेर, महताब 28 पुत्र शमशाद, मुस्तफा 24 पुत्र कयूम सहारनपुर निवासी को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें भी हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि गूलर में ऑलवेदर का करीब 90 मीटर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था।
पुल के 45 मीटर पर पहले ही लेंटर पड़ चुका था, रविवार को शेष 45 मीटर पुल पर लेंटर का काम चल रहा था। पुल की अचानक शटरिंग टूट गई। जिसके चलते निर्माणधीन पुल ढह गया। पुल पर मेठ के अनुसार 15 मजदूर काम कर रहे थे। पुल के अचानक हिलने पर एक मजदूर सुरक्षित बच गया। जबकि शेष 14 मजदूर पुल के साथ नीचे गिर गए। बदरीनाथ राजमार्ग पर गूलर के समीप टूटा निर्माणधीन पुल का निरीक्षण विभागीय टीम सोमवार को करेगी। पुल की टूटने की क्या वजह थी विभागीय अधिकारी इसकी गहनता से जांच करेंगे। जांच के दौरान दोषी पाए गए अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। लोनिवि के ईएनसी विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा ने बताया कि गूलर में ऑलवेदर का काम चल रहा था। यहां करीब 90 मीटर पुल का निर्माण होना था। राजश्यामा कंपनी की ओर से यहां काम चल रहा था। 45 मीटर पुल पर पहले लेंटर पड़ चुका था। रविवार को शेष 45 मीटर पर लेंटर पड़ना था, पुल की अचानक शटरिंग टूट गई, जिसके कारण निर्माणाधीन पुल टूट गया है। करीब 40 फीट ऊंचाई होने के कारण इसमें कार्य कर रहे मजदूर घायल हो गए हैं। विभागीय टीम सोमवार को इसका निरीक्षण करेगी और इसके कारणों को जानने का प्रयास करेगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
पोखरी में रामनगर से राशन लेकर पोखरी पहुंचा एक ट्रक विनायकधार में अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया और एक मकान की छत पर जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक महेंद्र सिंह (50) भवानीगंज, रामनगर, नैनीताल की मौत हो गई। पोखरी थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि रविवार शाम करीब पौने पांच बजे रामनगर से राशन लेकर चालक ट्रक को विनायकधार में सड़क किनारे लगा रहा था, इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और एक मकान की छत पर अटक गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक को खाई से निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही ही उसने दम तोड़ दिया।
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर की बडी राजनीतिक हस्ती का निधन, शोक जताने पहुंची मंत्री कपिल देव सहित ये हस्तियां https://t.co/5VWpoPWPV9 @KapilDevBjp @jayantrld
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 22, 2020