
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत शहर में नकली बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्तों के पास डेढ करोड़ कीमत के अलग अलग मशहूर कम्पनी के भारी मात्रा में प्रोटीन व नकली रैपर बरामद किए गए हैं। उनके द्वारा यह सामान जिले के अलावा आसपास के जनपदों में भी सप्लाई किया जाता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुजफ्फरनगर में जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत राज मार्केट में नकली बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार किया। सिविल लाइन पुलिस की छापे की कार्रवाई के दौरान इनके पास डेढ करोड़ कीमत के अलग अलग मशहूर कम्पनी के भारी मात्रा में प्रोटीन व नकली रैपर बरामद किये गए है। 200 व 400 रुपए का सप्लीमेंट 1700 व 6000 रुपए तक बॉडी बिल्डर ग्राहकों को बेचा जा रहा था। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा जुबैर आलम पुत्र नफीस आलम निवासी सरवट गेट, मोहम्मद अर्शी पुत्र मोहम्मद मशकूर निवासी खालापार व आमिल पुत्र नूर हसन निवासी कुकड़ा मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 142261 नकली प्रोटीन रैपर,572 नकली प्रोटीन के भरे डिब्बे,9500 नकली प्रोटीन के खाली डिब्बे, 28 बोरे माल्टा व नकली गोली बनाने वाला सामान बरामद किया।
एसएसपी ने बताया कि ये लोग कई कंपनियों के नाम से नकली फूड सप्लीमेंट तैयार कर जिले और आसपास के जनपदों में भी सप्लाई करतें थे। पुलिस को लगतार इस संबंध मे सूचनाएं मिल रही थीं। इसी के आधार पर पुलिस ने गत दिवस इसे लेकर छापे की कार्रवाई की। इसमें पुलिस को यह बडी सफलता हाथ लगी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद उनके दूसरे संपर्को का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच टीम को खुलासा करने पर उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के जरिए युवाओं की जिंदगी से खिलवाड करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर की बडी राजनीतिक हस्ती का निधन, शोक जताने पहुंची मंत्री कपिल देव सहित ये हस्तियां https://t.co/5VWpoPWPV9 @KapilDevBjp @jayantrld
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 22, 2020
धमाकेदार ख़बरें
