
मुजफ्फरनगर। जनपद पर कोरोना का खतरा फिर से बढता जा रहा है। जनपद में आज 47 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही आज जिले में 40 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा होने के बाद टोटल एक्टिव केस 357 हो गए है।
जिले में आज 47 पॉजिटिव मिले है। आज 40 लोगों को उपचार के बाद ठीक हो जाने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जिले में 357 व्यक्ति कोरोना का उपचार करा रहे हैं। अब तक जिले में 6187 मरीजों को इलाज होने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज जिले में पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी में दो, आदर्श कॉलोनी में दो, रेशु बिहार में 3, मोहल्ला खटीकान में एक,वसुंधरा में एक, ब्रह्मपुरी में एक, साउथ सिविल लाइन में एक, प्रेमपुरी में एक ,जैन मिलन में दो, सिविल लाइन में एक, भरतिया कॉलोनी में एक, नजर कॉलोनी में एक, रामपुरी में एक, शिवपुरी में एक, आर्यपुरी में एक, नई मंडी में एक, कृष्णापुरी में एक, पटेल नगर में एक ,आत्म कुंज में दो ,गांधी कॉलोनी में एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा गांधीनगर से 5 , खानपुर से एक, नगला से एक, अलमासपुर से एक और तिगरी में भी एक संक्रमित मिला है। बुढ़ाना के सफीपुर, वैली और काशीराम आवास में एक-एक संक्रमित मिला है। चरथावल के रुकनपुरा में एक, जानसठ के सलारपुर में एक, खतौली के नेहरू नगर, नावला और दुर्गापुरी में एक-एक संक्रमित मिला है। मोरना के ककरोली में भी एक पॉजिटिव मिला है. शाहपुर के मोर कुक्का पुरबालियान में भी एक संक्रमित मिला है।
मुजफ्फरनगर में नकली बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड, करोडों का माल बरामद, कई गिरफ्तार, देखें तस्वीरें https://t.co/5r07BYTGea @muzafarnagarpol @AbhishekYadIPS
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 23, 2020
धमाकेदार ख़बरें
