बिजनौर| बिजनौर जनपद के आर्य समाज से जुड़े तीन प्रचारकों ने सचिन और सीमा हैदर के गांव पहुंचकर यज्ञ व हवन कराकर सीमा का शुद्धिकरण कराया। इस दौरान सचिन और सीमा के परिजन भी मौजूद रहे। वहीं सचिन और सीमा ने प्रचारकों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

गांव रवाना निवासी आर्य समाज के प्रसिद्ध प्रचारक महाशय कल्याण सिंह ने बताया सोमवार को जिला गौतमबुद्धनगर नगर के गांव रबुपुरा में गांव निवासी सचिन मीणा के घर जाकर पाकिस्तान से भारत आई सचिन की पत्नी सीमा हैदर का शुद्धिकरण कराया।

आर्य समाज के प्रचारक कुलदीप विद्यार्थी ने शुद्धि यज्ञ किया। महाशय कल्याण सिंह आर्य ने आशीर्वाद दिया। यज्ञ की व्यवस्था विनीत गिरी ने की। यज्ञ में परिवार के सभी लोगों ने बैठ कर आहुति दी। महाशय कल्याण सिंह आर्य ने बताया सीमा हैदर ने कहा कि मुझे भारतीय संस्कृति बेहद पसंद आई। यहां लोग भी अच्छे हैं।