रोहतक. यदि आप भी एटीएम से रुपये निकालते हैं तो सचेत हो जाइए। कहीं ऐसा ना हो कि आपकी मेहनत की कमाई ठग साफ कर दें। दरअसल, टेक्नोलाजी जितनी हाइटेक हाे रही है ठग भी लोगों का अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। आजकल एटीएम स्किमिंग का प्रयोग किया जा रहा है।
एटीएम स्किमिंग के एक पूरी प्रक्रिया है, जिसमें आपके डेबिट कार्ड की जानकारी की चोरी है। इसमें एक छोटे से डिवाइस का प्रयोग होता है, जिसे स्कैनर कहते हैं। इसका उपयोग एटीएम ट्रांजेक्शन के दौरान कार्ड की जानकारी चोरी करने के लिए किया जाता है। जैसे ही कार्ड को मशीन में स्वाइप किया जाता है स्कैनर डिवाइस कार्ड की मैग्नेटिक पट्टी पर स्टोर जानकारी को कैप्चर कर लेता है।
ठग सिस्टम पर लगा देते हैं स्कैनर
ठग एटीएम कार्ड स्वाइप करने वाले सिस्टम पर स्कैनर लगा देते हैं। वैसे इसके लिए केवल स्कैनर काफी नहीं है। लोगों को ठगने के लिए जालसाज कार्ड यूजर के एटीएम पिन का पता लगाते हैं। इसके लिए वे या तो एटीएम के अंदर एक कैमरा लगा देते हैं या फिर बैंक के कैमरे को ही हैक कर लेते हैं या उनका आदमी एटीएम मशीन बूथ के अन्दर खड़ा होता है एक बार स्किमर पर पिन दर्ज होने और कार्ड का विवरण स्टोर हो जाने के बाद ठग इसका इस्तेमाल आनलाइन खरीददारी या क्लोन कार्ड बनाकर एटीएम मशीन के माध्यम से रुपये निकालने के लिए कर रहे हैं।
– एटीएम का उपयोग करने से पहले मशीन की अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए।
– मशीन पर कार्ड रीडर वाला सेक्शन सामान्य से ज्यादा उभरा लग रहा है तो उसका इस्तेमाल करने से बचें।
– अगर मशीन का की-पैड इधर-उधर हटा हुआ लग रहा है तो पहले इसकी भी जांच करें वह नकली तो नहीं।
– अगर मशीन पर कार्ड रीडर ढीला लगा हुआ तो उसका इस्तेमाल नहीं करनीा चाहिए।
फैन बनकर सिद्धू मूसेवाला की रेकी कर हत्यारों को सूचना देने वाला सिरसा का केकड़ा बदमाश गिरफ्तार कर लिया है
सिरसा के केकड़ा बदमाश ने फैन बनकर की थी सिद्धू मूसेवाला की रेकी, फिर हत्यारों को दी थी सारी जानकारी
– एटीएम बूथ में कोई अंजान व्यक्ति खड़ा है तो उसके सामने पिन दर्ज ना करें।
– जिस एटीएम कार्ड का अधिक इस्तेमाल करते हैं उस खाते में ज्यादा रुपये नहीं रखने चाहिए।
जानें एटीएम स्किमिंग किसे कहते हैं
ठगों पर लगाम लगाने के लिए सभी का जागरूक होना बेहद जरूरी है। एटीएम पर स्कैनर के माध्यम से जो ठगी की जाती है उस प्रक्रिया को एटीएम स्किमिंग कहा जाता है। आम जनता से अपील है कि यदि इस तरह की कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस काे सूचना दें, जिससे जल्दी से जल्दी आरोपित को ट्रेस कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके।