उत्तरकाशी : सुरंग के अंदर फंसे हुए मजदूरों को आज 14 दिन का वक्त गुजर चुका है। ऑगर मशीन के डैमेज होने से ऑपरेशन पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया है। लेकिन विदेशी एक्सपर्ट अर्नाल्ड डिक्स ने मीडिया से बात करते हुए जो बताया, वह काफी हैरान करने वाला है।
उत्तराखंड के सिल्क्यारा में बन रही सुरंग के अंदर फंसे हुए मजदूरों को आज 14 दिन का वक्त गुजर चुका है। ऑगर मशीन से उम्मीद थी लेकिन वह ड्रिलिंग करते समय सरियों में फंसकर डैमेज हो चुकी है। इसके साथ ही मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया है। लेकिन विदेशी एक्सपर्ट अर्नाल्ड डिक्स ने मीडिया से बात करते हुए जो बताया, वह काफी हैरान करने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई मूल के टनल एक्सपर्ट डिक्स शनिवार को सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ड्रिलिंग मशीन के खराब होने मजदूर और रेस्क्यू टीम के बीच की दूरी के साथ ही अन्य उपायों के बारे में बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने अपने एक बात से सभी को चौंका दिया। डिक्स ने कहा कि अंदर फंसे मजदूर क्रिसमस यानी कि 25 दिसंबर तक अपने घर पर होंगे। एक्सपर्ट की तरफ से इस नई डेडलाइन के बाद से सभी लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। केंद्र और राज्य सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही हैं।