नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट तीसरे दिन तक कंगारुओं के हाथ में था. भारतीय टीम हार से बचने के लिए संघर्ष कर रही थी और फैंस दुआएं कर रहे थे. चौथे दिन की शुरुआत से पहले हर कोई यह मान रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत सकता है. लेकिन स्टार खिलाड़ी की एक गलती ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ गई. स्टीव स्मिथ ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केएल राहुल का आसान कैच छोड़ा, जिसने भारत को मैच में वापस आने का मौका मिल गया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारत दबाव में था. ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाने के बाद भारत के 4 विकेट 51 रन के भीतर झटक लिए थे. भारत ने मैच के चौथे दिन मंगलवार को इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. दिन की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के पास विकेट लेने का सुनहरा मौका मिला लेकिन उसने इसे गंवा दिया.
मैच के चौथे दिन गेंदबाजी की शुरुआत ऑस्टेलियन कैप्टन पैट कमिंस ने की. उनकी पहली गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर थी, जो केएल राहुल के पास एक्स्ट्रा बाउंस के साथ के साथ पहुंची. राहुल इसे नहीं संभाल पाए और गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के पास गई. यह एक ऐसे कैच का मौका था, जिसे लपकने की प्रैक्टिस स्लिप के फील्डर हमेशा करते हैं. लेकिन इस कैचिंग प्रैक्टिस जैसे मौके को भी स्मिथ नहीं भुना सके. उन्होंने कैच टपका दिया. यह अलग बात है कि स्मिथ ने ही केएल का कैच लेकर उनकी पारी खत्म की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
केएल राहुल का जब कैच छूटा तब वे 33 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने तब तक 64 गेंदों का सामना किया था. राहुल ने स्मिथ के कैच छूटने का पूरा फायदा उठाया और 84 रन ठोक दिए. राहुल ने स्मिथ के कैच छोड़ने के बाद 75 गेंदें खेलीं और 51 रन भी बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए यही रन भारी पड़ गए. अगर स्मिथ ने कैच लपका होता तो पूरी संभावना थी कि भारत दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन खेल रहा होता.
स्टीव स्मिथ ने इससे पहले बैटिंग करते हुए 101 रन की पारी खेली थी. उन्होंने तब 241 रन की साझदेारी की, जब ऑस्ट्रेलिया 75 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में था.