आगरा. एक दिन बाद यानी एक जून से कई बदलाव होने वाले हैं। इसमें बैंकिंग, होम लोन और इंश्योरेंस जैसी आम लोगों की सुविधाएं प्रभावित होंगी। कुछ सुविधाएं महंगी हो रही हैं तो कुछ के नियम बदल रहे हैं। एेसे ही पांच बदलाव यह हैं।

1- गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा-एक जून से दोपहिया और चार पहिया वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो जाएगा। थर्ड पार्टी बीमा के लिए ज्यादा प्रीमियम चुकाना होगा। दोपहिया के मामले में अगर आप 150 सीसी से 350 सीसी के वाहनों पर चल रहे हैं तो आपको 1366 रुपए प्रीमियम देने होंगे। अब कार के इंजन के हिसाब से बीमा कराने के लिए ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

2 – गोल्ड हालमार्किंग का दूसरा चरण एक जून से शुरू किया जाएगा। इसके तहत सोने की शुद्धता का प्रमाण करना जरूरी होगा।

3- स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 40 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा।

4- एक जून से अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आसान बचत और वेतन कार्यक्रमों के लिए खाते में औसत मासिक शेष राशि की सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर अब 25,000 रुपये या एक लाख रुपये की सावधि जमा कर दिया गया है।

5- एक जून से तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव करेंगी।