बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर स्कूल से घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार शोहदों ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित वर्धमान कालेज के पास का है।

जहां शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के आदोपुर की रहने वाली छात्रा वर्षा जो कि बिजनौर शहर के केपीएस इंटर कालेज में पढ़ती है। शनिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपनी सहेलियों के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान जब वह वर्धमान कॉलेज के पास पहुंची तभी एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनकी रिश्तेदार वर्षा उनके घर रहकर केपीएस इंटर कॉलेज में पढ़ रही थी। आज वर्षा अन्य लड़कियों के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर आ रही थी। वर्धमान कॉलेज के पास कुछ युवक स्टंट कर रहे थे। स्टंट करते समय युवकों ने बाइक से वर्षा को टक्कर मार दी।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि सड़क पार करते समय एक छात्रा को एक बाइक ने तेजी से टक्कर मार दी। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।