बिजनौर। क्षेत्र के गांव खानपुर खादर में उस समय सनसनी फैल गई, जब गेहूं के खेत में एक मानव का कंकाल पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कंकाल को कब्जे में ले लिया। कई घंटे बाद कंकाल से मिले कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त हो गई। बताया जाता है कि मृतक लगभग एक माह से लापता था और मानसिक रूप से बीमार था।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर खादर में शुक्रवार सुबह अंकुर त्यागी के खेत में गेहूं की कटाई चल रही थी। इसी दौरान उन्हें खेत में एक मानव कंकाल पड़ा मिला। जिसे देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सीओ सर्वम सिंह, कोतवाली सतीश राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की।

पुलिस को कंकाल से पेंट और शर्ट भी बरामद हुए। जिससे संभावना जताई गई कि शव युवक का है। काफी देर लोगों से पूछताछ करने पर भी उसका पता नहीं लगा। जिस पर पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कई घंटे बाद गांव रायरपुर खादर के ग्रामीण कोवताली पहुंचे और कंकाल से बरामद हुए कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की।

कोतवाल ने बताया कि उक्त कंकाल रायपुर खादर निवासी 35 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र प्रकाश सिंह का है। स्वजन ने बताया कि गत 19 मार्च से कल्याण सिंह लापता था। यही नहीं वह मानसिक रूप से बीमार था। स्वजन ने उसके लापता होने के संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। हालांकि, स्वजन ने उसकी काफी तलाश की थी। कंकाल को अंत: परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।