नई दिल्ली।  सरकारी कंपनी BSNL की मांग पिछले एक महीने से कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। निजी कंपियों के टैरिफ प्लान महंगे होने के बाद सभी को BSNL की याद आ रही है। BSNL का 4जी इस महीने के अंत तक लॉन्च होने वाला है, लेकिन कंपनी लगातार नए-नए और सस्ते प्लान पेश कर रही है।

अब BSNL ने मॉनसून डबल बोनाजा ऑफर पेश किया है जो कि भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। BSNL का फाइबर प्लान पहले 499 रुपये मासिक था जिसे अब कंपनी ने 399 रुपये कर दिया है। यह ऑफर शुरुआत तीन महीने के लिए है यानी शुरुआत के तीन महीने BSNL का फाइबर प्लान आपको 399 रुपये में मिलेगा और उसके बाद इसकी कीमत 499 रुपये हो जाएगी। BSNL के इस प्लान में कुल 3300GB डाटा मिलता है जो कि हाई-स्पीड यानी 60Mbps पर मिलता है।

यह डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps हो जाएगी। आपको बता दें कि BSNL का यह ऑफर नए ग्राहकों के लिए है। नए ग्राहकों को एक महीने की सर्विस फ्री मिलेगी। BSNL के पास फाइबर टू द होम (FTTH) प्लान भी है जिसकी शुरुआती कीमत 249 रुपये है। इस प्लान में 10GB डाटा मिलता है। इसके अलाव सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।