बुलंदशहर. सिकंदराबाद में शादी समारोह से अपने दो बेटों के साथ लौट रहे पिता का वाहन गुलावठी रोड पर गांव पीरबियाबानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई। पिता व उसके दोनों पुत्रों की मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को लेकर सीएससी सिकंदराबाद पहुंची।
नगर के गुलावठी रोड निवासी साकिर 33 वर्ष कबाड़ी का कार्य करता है। मंगलवार को वह अपने 12 वर्षे बेटे सानिब 10 वर्षीय उजैब के साथ मेरठ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। देर रात तीनों सेंट्रो कार से वापस घर लौट रहे थे। करीब 11:30 बजे गुलावठी रोड पर ग्राम पीरबियावानी के पास कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल पीता व दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों के शव को लेकर सीएससी सिकंदराबाद पहुंची पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं पिता-दोनों पुत्रों की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग सीएससी पहुंचे। सीएससी पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटी बची है। मृतक का बाकी परिवार दिल्ली के शाहीन बाग में रहता है।