बिजनौर के मंडावर इलाके में एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साए कार सवार लोगों ने ट्रैक्टर चालक को बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और कार सवारों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र का है। जहां आज उस उस हादसे के बाद विवाद हो गया जब फजलपुर का रहने वाला विकास कुमार मंगलवार को अपने ट्रैक्टर से खेतों पर काम करने जा रहा था। मण्डावर दयालावाला रोड पर ट्रैक्टर की कार से टक्कर हो गई और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने ट्रैक्टर चालक विकास कुमार के साथ गाली गलौच कर उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई। मनावर पुलिस का कहना है कि की मामले की जांच की जा रही है।