बिजनौर। नगर पालिकाओं और नगर पंचातयों के चुनाव को अध्यक्ष और सभासदों के पद का आरक्षण जारी कर दिया गया है। अध्यक्षों में आरक्षण में काफी फेरबदल हुआ है। इस आरक्षण की गुगली से तमाम दावेदार बोल्ड हो गए हैं। अब नए आरक्षण के आधार पर दूसरे वर्गो के दावेदार निकलकर सामने आएंगे। जिन्होंने चुनावी मैदान में उतरने के लिए दौड़ लगानी चालू कर दी है।
उधर निकायों के वार्ड आरक्षण पर प्रशासन ने आपत्तियां मांगी है। सात अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज होगी। जिनके निस्तारण के बाद आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बिजनौर नगर पालिका की बात करें तो यहां पर वार्ड आरक्षण जस का तस बना हुआ है। बिजनौर पालिका अध्यक्ष पद की सीट को पहले अनारक्षित थी, अब नए सिरे से हुए आरक्षण में महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिसके चलते अब समीकरण बदल गए हैं। जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में हुए आरक्षण के आधार पर तैयारियां चालू कर दी थी, अब बदलाव होने पर उनके अरमानों पर पानी फिर गया। किरतपुर में भी ऐसा ही हुआ है, अब नए सिरे के आरक्षण में यह अनारक्षित की गई है जबकि पहले एससी वर्ग के लिए थी। नहटौर, अफजलगढ़, हल्दाैर और शेरकोट में भी बदलाव हुआ है।
18 निकायों में चुनाव कराने के लिए सेक्टर व्यवस्था बनी रहेगी। जिले की 12 नगर पालिकाओं को 20 जोन और 50 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं छह नगर पंचायतों को 26 जोन और 63 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
12 नगर पालिकाओं में 211 और छह नगर पंचायतों में 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पालिकाओं में 772 बूथ बनाए गए हैं। वहीं नगर पंचायतों के चुनाव में 155 बूथों पर वोट पडेंगे। जिलेभर में कुल 927 बूथों पर मतदान होगा।
18 निकायों में अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में 109 बूथों को रखा गया है जबकि 454 अतिसंवदेनशील बूथ हैं। 293 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
कहां पर हैं कितने बूथ
स्योहारा 54
चांदपुर 79
नूरपुर 48
हल्दौर 25
बिजनौर 136
किरतपुर 57
नजीबाबाद 90
नहटौर 54
धामपुर 56
शेरकोट 64
नगीना 77
अफजलगढ़ 32
झालू 23
मंडावर 27
जलालाबाद 24
बढ़ापुर 29
सहसपुर 28
साहनपुर 24
यूं तो पिछले साल चुनाव की तैयारी होने लगी थी तो पुलिस ने भी शांतिपूर्वक चुनाव कराने का खाका तैयार कर लिया था। लेकिन अब पुलिस फिर से निरोधात्मक कार्रवाई करेगी। एसपी नीरज कुमार जौदान ने बताया कि अब आरक्षण फिर से जारी हुआ है, जिससे नए समीकरण बनेंगे। नए दावेदार सामने आएंगे। ऐसे में किसकी किससे क्या रंजिश है, यह भी पता चलेगा। जिसके चलते अब फिर से निरोधात्मक कार्रवाई होगी। मुचलका पाबंद नए सिरे से किया जाएगा।