नई दिल्ली. अधिकतर लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार घरों में देवी-देवता की मूर्ति या तस्वीर रखते हैं, जिससे कि घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे। लेकिन कई बार दैवीय कृपा पाने के चक्कर में घर में कुछ ऐसी देवी-देवता की तस्वीरें रख लेते हैं, जिन्हें रखना शुभ नहीं माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में देवी-देवता की तस्वीरें रखते समय नियमों का जरूर पालन करना चाहिए। घर के उत्तर-पूर्व कोने में भगवान का मंदिर स्थापित करना सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें है जिन्हें कभी भी पूजा घर में नहीं रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में कभी भी मां काली की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि मां काली दुर्गा माता का विध्वंसक रूप है जो हमेशा क्रोध रूप में होती है। मां काली की पूजा तंत्र साधना में अधिक की जाती है। इसलिए इस तरह की तस्वीर पूजा घर में नहीं रखनी चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए जिसमें वह खड़ी अवस्था में नजर आ रही हो। क्योंकि इससे घर में पैसे नहीं रुकते है। इसलिए मां लक्ष्मी की कमल में बैठे हुए या फिर मां सरस्वती और गणेश जी के साथ वाली ही तस्वीर रखें।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में कभी भी नटराज की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि नटराज की मूर्ति या तस्वीर भगवान शिव का तांडव नृत्य मुद्रा के रूप में है जो विनाश का कारक माना जाता है। इसलिए नटराज की मूर्ति घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और परिवार के सदस्यों के बीच के रिश्तों में खटास बढ़ जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी शनि की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। क्योंकि शनि भगवान की आंखों को देखने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह के कष्टों के साथ शनि दोष लग जाती है। इसलिए शनि के प्रकोप से बचने के लिए घर में शनि देव की तस्वीर न रखें।