बिजनौर। चांदपुर में फाइनेंस कंपनी में हेराफेरी कर करीब 97.24 लाख रुपये का गबन कर लिया गया। इस मामले में कंपनी के यूनिट मैनेजर ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यूनिट मैनेजर सतीश कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी भारत सरकार द्वारा पंजीकृत बैंकिंग कंपनी है। कंपनी का मुख्य कार्य गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आसान केवाईसी के आधार पर छोटे लोन देना है। कंपनी में सेवारत विशाल कुमार, दीपक, रितिक मलिक, अनमोल चौहान का कार्य लोन मेम्बरों को लोन उपलब्ध करना और किस्त संग्रह करना था।

विशाल कुमार ने करीब 58,22,319 रुपये, दीपक ने करीब 29,90,377 रुपये, रितिक मलिक ने करीब 2,30,077 रुपये, अनमोल चौहान ने करीब 6,81,261 रुपये संग्रह कर कंपनी में जमा नहीं किया है। यह राशि कुल 97,24, 035 रुपये है। जांच के समय आरोपी बिना किसी सूचना के ब्रांच से गायब हो गए। प्रकरण में शाखा प्रबंधक संदीप के संलिप्तता की भी आशंका है। पुलिस ने आरोपी पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।