मोदीनगर : पूछताछ में पता चला है कि अल्बक्स किन्नरों के साथ ढोलक बजाने का काम करता था। बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद चल रहा है।
दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर के गांव सीकरी कला के समीप रविवार को एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की शिनाख्त भोजपुर के मच्छरी गांव निवासी अल्बक्स के रूप में की है।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पूछताछ में पता चला है कि अल्बक्स किन्नरों के साथ ढोलक बजाने का काम करता था। बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद चल रहा है।
अल्बक्स के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या की गई है। अल्बक्स के पिता ने सात नामजद समेत 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है।