बस्ती| उत्तर प्रदेश के बस्ती से रिश्तों को तार-तार कर देने वाले दो मामले सामने आए हैं. बस्ती के दो अलग-अलग इलाकों में कलयुगी बेटों ने जमीन और पैसों के लालच के चलते अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. दो दिनों के अंदर ये दोनों घटनाएं हुई हैं.
पहला मामला लालगंज थाना क्षेत्र के शोभनपर गांव का है. यहां रहने वाले एक अध्यापक बेटे को जब उसके पिता ने पैसे नहीं दिए तो उसने उनकी कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर डाली.
वहीं दूसरा मामला परासी गांव का है. यहां एक बेटे ने जमीनी विवाद में पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जब बेटा पिता को चाकू घोंप रहा था तो उसकी मां और छोटे भाई की पत्नी बीच-बचाव करने आए. लेकिन युवक के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, परासी गांव के रहने वाले विजय के परिवार में जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल, विजय अपने हिसाब से जमीन का बंटवारा चाहता था. लेकिन पिता उसकी बात नहीं मान रहे थे. इसी बात को लेकर वह काफी नाराज था. रोजमर्रा की तरह मंगलवार को भी इसी बात को लेकर परिवार में विवाद शुरू हो गया.
विजय को इतना गुस्सा आया कि उसने पिता पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर विजय की मां और उसके छोटे भाई की पत्नी भी बीच बचाव करने आ गए. लेकिन विजय ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, विजय के पिता की तो पहले ही मौत हो गई थी.
मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी अपने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना की बारीकी से जांच की गई, जिसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही घायलों को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
आरोपी के छोटे भाई ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में नहीं था. जब वह घर पहुंचा, तो पता चला उसके बड़े भाई ने पिता की हत्या कर दी है. वहीं, उसकी मां और पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं. उसने बताया कि जमीन में हिस्सेदारी को लेकर अक्सर बड़े भाई की पिता से अनबन रहती थी. उसने बताया कि उसका बड़ा भाई हमेशा अपने साथ चाकू लेकर सोता है और वह आपराधिक किस्म का व्यक्ति भी है.