उत्तरकाशी । दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं। सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम पहुंच गई है। मजदूरों के परिजनों को भी सुरंग के पास बुलाया है। परिजन मजदूरों के साथ अस्पताल जाएंगे।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा है कि ‘सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है’।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू के लिए सुरंग के अंदर दाखिल हो गए हैं, कुछ ही मिनटों में मजदूरों को बचाने का ऑपरेशन शुरू होने वाला है।

सिलक्यारा सुरंग में पाइप के पार एनडीआरएफ के जवान पहुंचे गए हैं। बचाव स्थल से कुछ देर पहले रवाना हुए सीएम धामी फिर से साइट पर लौट आए हैं। इस बीच साइट पर हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि कुछ देर में मजदूर बाहर आ जाएंगे।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा है कि प्रदेश के लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी गई है। दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के संपर्क अधिकारी राजदीप दत्ता के नेतृत्व में टीम उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने और पश्चिम बंगाल में उनके घरों तक सुरक्षित वापसी में मदद करेगी।