नई दिल्ली. शनि की वक्री चाल हाल बेहाल कर देती है क्‍योंकि शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इसलिए लोगों के मन में शनि को लेकर डर रहता है. वहीं शनि की कृपा भिखारी को राजा बना देती है. 17 जून की रात 10 बजकर 48 मिनट पर शनि वक्री होने जा रहे हैं और 4 नवंबर 2023 की सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक शनि वक्री ही रहेंगे. शनि का वक्री रहना सभी 12 राशि वालों पर असर डालता है. वहीं कुछ राशि वालों के लिए तो शनि बेहद शुभ फलदायी रहेंगे.

मेष राशि – शनि की वक्री चाल मेष राशि वालों को तगड़ा लाभ देगी. संपत्ति में वृद्धि होगी. आपको खूब पैसा मिलेगा. आर्थिक मजबूती आएगी. जीवन में अब तक जो समस्‍याएं-चुनौतियां थीं वो कम होंगी. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की मिलेगी. कारोबारी कुछ नया करेंगे और उसमें सफल भी होंगे.

कन्या राशि – शनि की वक्री चाल कन्या राशि वालों को मनचाही नौकरी देंगे, जिसका उन्‍हें लंबे समय से इंतजार था. आपको ऊंचा पद मिलेगा. इनकम बढ़ेगी, आप आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. जीवन में समृद्धि बढ़ेगी. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा.

मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों को शनि की उल्‍टी चाल किस्‍मत का साथ दिलाएगी. अटके हुए काम पूरे होंगे. विदेश जाने के रास्‍ते बनेंगे. आर्थिक लाभ होगा, जो लंबे समय तक आपको राहत देगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा.

सिंह राशि – शनि की वक्री चाल सिंह राशि वालों को अचानक ढेर सारा पैसा दिला सकती है, जो उनके जीवन में सुख और आनंद देगी. जीवन स्‍तर बेहतर होगा. साथ ही आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से गति पकड़ने लगेंगी. व्‍यापार में नया सौदा पक्‍का हो सकता है.

मकर राशि – मकर राशि के स्‍वामी शनि हैं और शनि की वक्री चाल बैंक बैलेंस बढ़ाएगी. प्रॉपर्टी से लाभ होगा या कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. पारिवारिक सुख बढ़ेगा. जीवन में सुविधाएं बढ़ेंगी. धन बचाने में कामयाब रहेंगे.