नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को सबसे तेज गति वाला ग्रह माना गया है. यह ग्रह ढाई दिनों में राशि परिवर्तन करने लगता है. दरअसल, 28 अक्टूबर को चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं.

ऐसे में मेष राशि में देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति होने जा रही है, जिससे गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है. चंद्रमा सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में 30 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेंगे.

साथ ही 28 अक्टूबर, शनिवार को साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दृश्यमान होगा. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी मेष राशि में लगने जा रहा है. जिसके कारण चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा यह संयोग बेहद खास माना जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहे गजकेसरी योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.

चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहे इस गजकेसरी योग से मेष राशि वालों को सबसे ज्यादा लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान प्राप्त होगा, साथ ही उच्च पद प्राप्त हो सकता है. जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उन लोगों के धन लाभ के योग बन रहे हैं.

मेष
चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहे गजकेसरी योग से वृश्चिक राशि वालों को किस्मत का साथ प्राप्त होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. दांपत्य जीवन में खुशियों का संचार होगा. कारोबार और करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी.

वृश्चिक
चंद्रग्रहण पर बनने जा रहा गजकेसरी योग कर्क राशि वालों के लाभकारी सिद्ध होने जा रहा है. इस समय सेहत में सुधार होगा. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. परिवार का हर कार्य में साथ प्राप्त होगा. निवेश के लिए ये समय सबसे लाभकारी रहेगा.